झारखंडPosted at: सितम्बर 08, 2024 तीज पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत, मातम का माहौल
विकाश पाण्डेय/न्यूज11भारत
सतगावां/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के चुआंपहरी गांव में तीज पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम का माहौल बना हुआ है. मृतक बच्ची की पहचान सिकंदर तुरी की 6 वर्षीय एकलौती पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाबत बताया जाता है कि बच्ची तीज पर्व के बाद सुबह में गौरा गणेश की प्रतिमा का विसर्जन को लेकर गाँव के ही तालाब में विसर्जन के लिए अपने माँ सुशीला देवी व अन्य महिलाएं के साथ गई थी. इसी दौरान बच्ची तालाब में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चल जाने से डूब गयी. वहाँ मौजूद बच्ची की माँ व अन्य दर्जनों महिलाओं को इसकी भनक तक भी नहीं लगी. जब गौरा गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के बाद मृतक की माँ जब घर पहुंची और अपनी एकलौती बच्ची को खोजने लगी और काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची कहीं नहीं मिली तब मृतक की माँ तालाब की ओर गयी और तो चीख पुकार मचाने लगी जिसके बाद अन्य लोग जुटे इसके बाद गाँव के ही लोगों की मदद से तालाब से बच्ची को बाहर निकाला गया लेकिन तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी.इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.उसके बाद परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.मृतक मासूम बच्ची के पिता सिकंदर तुरी चेन्नई में ईट-भट्ठे पर काम करते हैं.