झारखंडPosted at: सितम्बर 07, 2024 बाजार गई वृद्ध महिला का धारदार हथियार से हत्या
न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के कानारोंवा झरियाडीपा में आज सुबह एक वृद्ध महिला का शव पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर तफ्तीश शुरू की मृतक वृद्ध महिला की पहचान स्कूल टोली निवासी निम्मी लुगुन है. बताया गया कि निम्मी कल बाजार गई थी लेकिन फिर वह बाजार से नही लौटी. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि महिला की हत्या धारदार हथियार से किसी अज्ञात अपराधी द्वारा की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.