बिहारPosted at: अप्रैल 25, 2025 पहलगाम हमले के विरोध में भागलपुर में आक्रोश, पाकिस्तान का पुतला दहन
शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भागलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ज़बरदस्त आक्रोश मार्च निकाला. ये आक्रोश मार्च भामाशाह चौक से शुरू होकर घंटाघर चौक तक पहुंचा. मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला फूंका और पाकिस्तानी झंडे को जलाया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से भागलपुर की सड़कों पर गूंज उठी.कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विशु, रिशु झा, भाजपा नेता विजय साह समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे.घंटाघर चौक पर दो मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई कार्यकर्ताओं ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और देश की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.