न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर किसी भी महिला कर्मचारी के प्रेग्नेंट होने पर उसे मैटरनिटी लीव मिलता है लेकिन क्या आप कभी किसी पुरुष को ऐसा लीव मिलते हुए सुना या देखा हैं? जी हां हम बात कर रहे है बिहार के बारे में. जहां वैशाली जिले के महुआ से एक ताजा मामला सामने आया हैं.
आइए जानते है क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला बिहार के वैशाली जिले के महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का हैं. जहां पर नियुक्त एक मेल टीचर जिसका नाम जीतेन्द्र कुमार है, उसे शिक्षा विभाग ने मैटरनिटी लीव दे दी. जी हां आपने बिलकुल सही सुना एक मेल टीचर को यह लीव मिली हैं. जिसके बाद वह कई दिनों गायब रहा. इसपर विभाग ने जब जांच शुरू की तो कुछ ऐसे खुलासे हुए जिससे पूरे विभाग में खलबली मच गई. जानकारी के अनुसार, जीतेन्द्र कुमार को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मैटरनिटी लीव पर छुट्टी दी गई. जैसे ही यह जानकारी वायरल हुई, लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. साथ ही विभाग की बहुत आलोचना भी हुई.
जब इस घटना की जानकारी महकमे को मिली तब उन्होंने जांच शुरू कर दी. इस मामले पर स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने अपनी सुनवाई में कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ हैं.