न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के दौर में मोबाइल पर निजी चैट को सुरक्षित रखना हर किसी के लिए एक चिंता का विषय है, खासकर तब जब निजी चैट को सीक्रेट रखना हो. अगर आपको इस बात का भी डर है कि घरवाले आपके Locked Chats भी पढ़ सकते है तो यह खबर आपके लिए ही हैं. दरअसल, WhatsApp ने इस समस्या के समाधान के लिए कई फीचर्स दिए है, जिनमें से एक है WhatsApp Chat Lock. इस फीचर का उपयोग करके आप अपनी Private Chats को हाइड और लॉक कर सकते है, जिससे आपकी चैट्स पर आपकी अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति नजर नहीं डाल पाएगा.
कैसे करें WhatsApp Chat Lock को हाइड?
यदि आप चाहते है कि आपकी कुछ प्राइवेट चैट्स को सिर्फ आप ही देख पाएं, तो इसके लिए सबसे पहले उस चैट को चुनें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं. इस चैट पर लॉन्ग प्रेस करने के बाद, आपको स्क्रीन के ऊपर दाई ओर तीन डॉट्स का आइकन दिखाई देगा. इस पर टैप करके Lock Chat ऑप्शन को चुनें. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे, WhatsApp आपसे कंफर्मेशन मांगेगा.
यदि आपके फोन में पहले से Fingerprint या Pin Lock सेट किया हुआ है तो आप इसे कंफर्म करने के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं. एक बार कंफर्म करने के बाद, आपकी चुनी हुई चैट सीधे लॉक्ड चैट फोल्डर में चली जाएगी, जो आपके Fingerprint या पिन से ही खुलेगा. खास बात यह है कि यदि आपका फोन कोई और अनलॉक भी कर ले, तो भी वह आपकी लॉक्ड चैट तक नहीं पहुंच पाएगा.
Secret Code Set करने का तरीका
यदि आपको लगता है कि आपके फोन का पिन या पैटर्न कोई और जानता है, तो आप अपनी लॉक्ड चैट्स के लिए एक सीक्रेट कोड भी सेट कर सकते हैं. इस कोड के बिना आपकी लॉक्ड चैट्स किसी और को दिखाई नहीं देंगी. सीक्रेट कोड डालने के बाद, इसे सर्च बॉक्स में टाइप करके आप अपनी लॉक्ड चैट्स को एक्सेस कर सकते हैं.
Locked Chats Folder को कैसे करे हाइड ?
WhatsApp ने Locked Chats Folder को हाइड करने का विकल्प भी दिया है ताकि आपकी चैट्स और अधिक सुरक्षित रहें. इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद, यह फोल्डर चैट लिस्ट में दिखाई नहीं देगा और फोल्डर को देखने के लिए आपको अपना सीक्रेट कोड सर्च बॉक्स में डालना होगा. WhatsApp का यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है, जो अपनी प्राइवेट चैट्स को हाइड करके रखना चाहते हैं.