झारखंडPosted at: सितम्बर 12, 2024 मसरिया डैम के पास हथियारबंद अपराधियों ने युवक से लूटा मोटरसाइकिल व फोन, जांच में जुटी पुलिस
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा थाना छेत्र के मसरिया डैम के पास से एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने रांची निवासी अखिल महतो से उसका केटीएम मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. जबकि अपराधियों ने अखिल का मोबाइल भी छीन लिया. घटना के संबंध में अखिल के दोस्त सुशांत ने बताया कि अखिल अपने महिला मित्र के साथ हम लोग तीन अलग-अलग मोटरसाइकिल से घूमने के लिए मसरिया डैम आये हुए थे. जहां काफी लोग थे. इसी बीच एक अपाची मोटरसाइकिल में तीन लोग आए और उसमें एक ने हथियार निकाल अखिल को मारपीट करने लगे. इस दरमियान अखिल के महिला मित्र के साथ अपराधियों ने किसी भी तरह का बदसूलीकी नहीं की. जिसके बाद तीनो अपराधी ने अखिल का मोटरसाइकिल केटीएम और दोनों से मोबाइल लूटकर फरार गए. पूरे वारदात का वीडियो भी किसी ने बनाया जिसमें लुटेरों का मोटरसाइकिल नंबर भी ज्ञात होने की बात कही जा रही है. इधर घटना के बाद थाना प्रभारी तरुण कुमार मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए घटना स्थल पहुँच तफसिस में जुट गई है.