न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत के दिग्गज विकेटकीपर अब आईपीएल में कप्तानी का बागडोर संभालने वाले हैं. बता दें कि धोनी सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. अब फिर से धोनी को ही सीएसके की नैया पार करने की जिम्मेवारी दी गई है. बता दें कि पुर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के कोहनी में चोट लग गई थी जिसके वजह से उन्हे कप्तानी छोड़नी पड़ी अब वे आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.अगला मैच सीएसके की केकेआर से होने वाली है जिसमें कप्तानी एम एस धोनी करने वाले हैं. धोनी 2023 के बाद अब पहली बार सीएसके की कप्तानी करते दिखेंगे.
दो साल पहले 5वी बार जीती खिताब
बताते चलें कि माही 2008 से 2023 तक सीएसके की कप्तानी करते आए हैं और चेन्नई को 5 बार चेंपियन भी बनाया है. धोनी ने 2024 में गायकवाड़ को चेन्नई की बागडोर सौंपी थी. फिलहाल घुटने में चोट की वजह से बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतर रहे हैं और खराब फार्म होने की वजह से काफी आलोचना हो रही है. दो साल पहले ही चेन्नई 5वीं बार खिताब जीती थी.
चोटिल होने के बावजूद 2 मैच खेल चुके हैं गायकवाड
एक साल के बाद अब धोनी एक बार फिर बतौर कप्तान खलते हुए नजर आएंगे. हालांकि इस बार चेन्नई के लिए बड़ा चुनौतीपुर्ण सफर दिख रहा है. अपने शुरुआती दौर में सीएसके 5 मे से 4 मैच हार चुकी है.
बता दे कि 30 मार्च को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में चोट लगी थी जिसके वजह से उसे मैच से बाहर होना पड़ा. बता दें कि गायकवाड चोटिल होने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के विरुद्ध मैच खेल चुके हैं.