न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार आज 17 जनवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी अखलेश कुमार द्वारा दलादली एवं तुपुदाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जाँच जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची अखलेश कुमार द्वारा की गई की गई.
26 वाहनों से वसूला गया 07 लाख 30 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना
वाहन जांच अभियान के दौरान कुल 138 वाहनों की जाँच की गई. कार्यालय कर्मियों द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की गई. कुल 26 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा आदि) से 07 लाख 30 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
आगे भी जारी रहेगी जांच, कागजात दुरुस्त रखें- डीटीओ
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सभी वाहन स्वामियों/चालकों से अनुरोध किया गया है कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं एवं वाहन संबंधित सभी कागजात अद्यतन रखें. साथ ही वाहनों में लदान क्षमता के अनुसार ही परिवहन करें. अबुआ साथी-9430328080- जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप नंबर.