न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जामताड़ा में अपने हार को देखते हुए इरफान अंसारी और उनके पिता बौखला गए है. जिसको लेकर इरफान अंसारी अमर्यादित बयान बाजी कर रहे हैं. मै इरफान अंसारी को किसी भी हाल में नही छोरुगी. उस पर में केस करूंगी. भाजपा नेत्री सह जामताड़ा विधानसभा की प्रत्याशी सीता सोरेन ने शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के मोहनपुर आदिवासी टोला में जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बात चित के दौरान बोली. आगे सीता सोरेन ने कहा कि क्या इरफान अंसारी कोई बच्चे हैं. जिन्हें क्या बोलना है क्या नहीं बोलना है इसका ज्ञान नहीं है. मैं किस परिवार से हूं क्या वे नहीं जानते. उनके इस बयान के लिए मैं उन पर मुकदमा करूंगी. उन्होंने केवल मेरा ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की आदिवासी महिलाओं का अपमान किया है. उनके पिता फुरकान अंसारी कहते हैं कि वोट आते ही भाजपा जात-पात की राजनीति करने लगती है. लेकिन सच्चाई तो यह है कि वर्षों से दोनों पिता पुत्र जामताड़ा में गंदी राजनीति कर रहे हैं. अब जनता जाग चुकी है. हार की बौखलाहट दोनों के चेहरे पर साफ दिख रही है. इनको इस बार की विधानसभा में करारी हार मिल रही है. मेरे ऊपर किए गए अमर्यादित बयान को लेकर आदिवासी समाज में उबाल है. लोग यह भी कह रहे हैं कि इरफान अंसारी को आदिवासी गांव घुसने नहीं दिया जाएगा उनका बहिष्कार होगा. जामताड़ा में इरफान अंसारी और फुरकान अंसारी आदिवासियों को सिर्फ ठगने का काम किया है. अब आदिवासी बेटी आयी है. आदिवासियों को न्याय दिलाने.
यह भी पढ़े: गर्मजोशी के साथ क्षेत्र के लोगों ने किया भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का स्वागत