झारखंडPosted at: अक्तूबर 31, 2024 हजारीबाग में देसी पिस्टल के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने की फिराक में था
पकड़ा गया अपराधी पूर्व से भी था वंचित
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ढौठवा से पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं. आरोपी की पहचान ढौठवा गांव निवासी पप्पु यादव उर्फपप्पु कुमार पिता भीम यादव के रूप में हुई हैं. इस संबंध में पुलिस ने सनहा दर्ज कर लिया हैं. पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली कि कटकमसांडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढौठवा गांव निवासी पप्पु यादव उर्फपप्पु कुमार पिता भीम यादव जो देशी कट्टा के साथ क्षेत्र में दहशत बनाने तथा कोई कांड करने के फिराक में हैं.
इस सूचना की जांच एवं कारवाई हेतु थाना प्रभारी कटकमसांडी को निर्देशित किया गया. तत्पश्चात थाना प्रभारी कटकमसांडी द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन हेतु सनहा दर्ज करते हुए थाना सशस्त्र बल के साथ रात्रि में ग्राम ढौठवा जाकर छापामारी किया. छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति अपने घर से निकलकर भागने लगे, जिन्हे शस्त्र बलों के सहयोग से उन्हे एक लोडेड देशी कट्टा तथा एक जिन्दा गोली के साथ पकड़ा गया तथा उसके पास से एक जिन्दा गोली बरामद किया गया. पप्पू पर जान मारने की नियत से मारपीट करने के आरोप में कटकमसांडी थाना काण्ड संख्या 97/2022 दर्ज हैं. वहीं छापामारी दल में कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे.