न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गर्मी शुरू होते ही कोल्हान के जंगलों में आग का कहर देखने को मिल रहा है, दलमा के जगल हो या बहरागोड़ा चाकुलिया विभिन्न जंगलों में भीषण आग लग रही है, आग विकराल रूप लेते जा रही है, जो वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही है, आपके चलते कई एकड़ जंगल जलकर राख हो जा रहे हैं, लाखों लाखों के पेड़ जलकर खराब हो रहा है, वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं, वन विभाग के अधिकारी के साथ-साथ गांव के लोगों को भी आपके प्रति जागरूक कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जंगल में आग लोगों कि लापरवाही के चलते लग रही है, गांव के लोग महुआ चुनने के लिए झाड़ियां में आग लगाते हैं, दूसरी तरफ सड़क किनारे लोग सिगरेट या खाना बनाकर वहीं छोड़ देते हैं, जिससे धीरे-धीरे आग जंगलों में फैल जाता है, हर साल आपके चलते जंगलों में भारी नुकसान होता है, मगर आग से निपटने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, लोगों को जागरूक के साथ-साथ कई अग्नि विभाग की टीम जंगलों में आग बुझा रही है, लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत हैं.