झारखंडPosted at: मार्च 11, 2025 अमन साव के बुढ़मू स्थित घर में मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: मंगलवार को सुबह में करीब दस बजे सोशल मीडिया में बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे निवासी निरंजन साव के पुत्र अमन साव का पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की खबर अमन के घर पहुंची, वैसे ही घर का माहौल गमगीन हो गया. अमन की मां सहित घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इसके बाद आसपास के परिजन भी अमन के घर पहुंच परिवार को सांत्वना दिया. सूचना मिलने के बाद भी शव को लेने के लिए कोई नहीं गया. मतवे गांव के ग्रामीण भी शव के आने का इंतजार कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक घर का कोई भी सदस्य अमन के शव को लेने के लिए नहीं गया था.