न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: एशिया कप 2023 के फाइनल का आज भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला था जिसमें भारत ने श्रीलंका को करारी मात दी है. भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया है. .दोनों टीम के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा था.श्रीलंका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई . श्रीलंका का स्कोर 12 रन पर 6 विकेट था. जो पहले सिराज और बाद में हार्दिक ने जल्दी विकेट निकालते हुए 50 पर हीं रोक दिया.
भारत ने की वनडे में सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की गेंदें शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने 263 गेंदों पहले यह मैच जीत लिया जो भारतीय टीम की रिकार्ड जीत है. इससे पहले साल 2001 में भारतीय टीम की वनडे में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल की थी. केन्या के खिलाफ मैच में टीम ने ब्लोंमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंदों पहले मुकाबला जीता था.
भारत ने श्रीलंका को दी करारी मात
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट से करारी मात दी है. इस के साथ हीं भारत ने एशिया कप अपने नाम कर लिया है. भारतीय ओपनर शुभमन गिल औऱ ईशान किशन ने अविजित साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिला दी.
श्रीलंका ने भारत को दिया 51 रनों का लक्ष्य
भारत की तेज गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम पूरी तरह से विफल नजर आई. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया.
वेल्लाज भी आउट, श्रीलंका का स्कोर 40 पर 8 विकेट
हार्दिक पंड्या ने वेल्लाज को राहुल के हाथों कैच आउट करा कर श्रीलंका को दिया 8 वां झटका. श्रीलंका का स्कोर 40 पर 8 विकेट.
सिराज ने लिया छठा विकेट, श्रीलंका 7 विकेट पर 33
सिराज ने लिया छठा विकेट, श्रीलंका 7 विकेट पर 33 रन बना पाई है. कुशल मेंडिस भी 17 रन बना कर आउट.
सिराज का पंजा , श्रीलंका 6 विकेट पर 12 रन
शनाका भी पवेलियन वापस. सिराज ने लिए पांच विकेट. श्रीलंका की टीम गहरे संकट में 12 रन पर गिरे 6 विकेट.
श्रीलंका का स्कोर 12 रन पर पांच विकेट
सिराज ने एक ओवर में किया चार शिकार. असलांका और सदीरा भी पवैलियन वापस
श्रीलंका को दूसरा झटका
भारत को मिली दूसरी सफलता. सिराज ने निशांका को जडे़जा के हाथों कराया आउट. श्रीलंका का स्कोर 8 रन दो विकेट सिर्फ चौथे ओवर में.
कुसल परेरा आउट
कुसल परेरा को बुमराह ने राहुल के हाथों कैच आउट कराया है. वापसी के बाद महज तीन गेंदों में हीं बुमराह ने अपना प्रभाव छोड़ दिया है.
इससे पहले 2018 में भारतीय टीम ने मल्टी नेशन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी
बता दें, एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका टीम के बीच 20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 10 मुकाबले में जीत हासिल की थी. जबकि श्रीलंका टीम ने भी 10 मैच अपने नाम किए हैं. एशिया कप की बात करें तो टीम इंडिया अबतक ने 7 इसमें जीत दर्ज की हैं. जिसमें भारत ने श्रीलंका को 5 बार फाइनल में शिकस्त दी है. वहीं भारतीय टीम को श्रीलंका ने 3 बार फाइनल में हार दिलायी है. वहीं इस बार की बात की जाए तो भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि भारत किसी मल्टी नेशन टूर्नामेंट को 5 सालों से नहीं जीत सका है. साल 2018 में भारतीय टीम ने मल्टी नेशन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी. उस वक्त एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को भारी शिकस्त दी थी