न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS ) द्वारा धनबाद के कई इलाकों में छापेमारी चल रही हैं. धनबाद के 15 लोकेशन पर रेड की गई हैं. एटीएस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया हैं. बैन इस्लामी संगठन के खिलाफ एटीएस की छापेमारी चल रही है.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश हाई अलर्ट पर हैं. आतंकियों के तार लगातार झारखंड से जुड़े रहने के सबूत मिले हैं. ऐसे में झारखंड पुलिस संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई चला रही हैं. प्रतिबंधित संगठन के 5 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं. सभी को हिरासत में लेकर एटीएस की टीम पूछताछ कर रही हैं. संदिग्धों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
धनबाद के वासेपुर इलाके में कार्रवाई की गई हैं. इससे पहले भी झारखंड से आतंकियों के तार जुड़ चुके हैं.
बताते चले कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को गोली मारी गई थी. इस घटना के बाद से ही देशभर में संदिग्ध तत्वों की धरपकड़ जारी है. इसी सिलसिले में आज धनबाद में एटीएस की यह कार्रवाई देखने को मिल रही है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.