झारखंडPosted at: अप्रैल 22, 2025 झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वक्फ संशोधन कानून को लेकर जागरण अभियान कार्यशाला शुरू

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वक्फ संशोधन कानून को लेकर जागरण अभियान कार्यशाला शुरू हो गया हैं. बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, संगठन मंत्री कर्मवीर जी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई सांसद मुख्य रूप से उपस्थित हैं. इस कार्यशाला में अल्पसंख्यक समाज एवं सभी बुद्धिजीवी वर्ग भी शामिल हुए हैं.
बैठक के संदर्भ में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक किशुन कुमार दास ने कहा कि यह कानून सबके हित में है खास करके अल्पसंख्यकों के हित में है. उन्होंने कहा कि कुछ कठमुल्ले यानी जो दूसरे दल के नेता है वह नहीं चाहते हैं कि यह कानून से अल्पसंख्यक वर्ग को मुसलमान को फायदा हो इसलिए तरह-तरह के भ्रम फैला रहे हैं. आज यहां पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके बाद इन समाज के बीच जाकर यह बताने का कार्य करेंगे कि इस वक्त संशोधन कानून से इनका बहुत फायदा होगा.