झारखंडPosted at: अप्रैल 22, 2025 इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा: बाबूलाल मरांडी
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं एवं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय कृत्य है. आदरणीय प्रधानमंत्री narendra modi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा.