झारखंडPosted at: जनवरी 23, 2025 बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल, नामकुम में हुई गोलीबारी को लेकर प्रशासन पर साधा निशाना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के नामकुम प्रखंड स्थित हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप पर आज हुई गोलीबारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के ऊपर बढ़ते जानलेवा हमले प्रदेश की पंगु कानून व्यवस्था का हाल बयां कर रहे हैं. कुछ माह पहले ही धुर्वा में पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बावजूद सरकार और पुलिस विभाग ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि Hemant Soren दुर्दांत अपराधियों को संरक्षण देने की बजाय उन पर कठोर कार्रवाई करिए, तभी प्रदेश की जनता सुख चैन से रह सकती है. बाबूलाल मरांडी ने पोस्ट में jharkhandpolice और ranchipolice को भी टैग किया है.