झारखंडPosted at: जनवरी 23, 2025 पूजा सिंघल के निलंबन वपसी पर BJP ने उठाए सवाल, प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर बरसे सांसद रविशंकर प्रसाद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन वपसी पर सवाल उठाए है. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है. वे भ्रष्टाचार करते हैं. इसका एक उदाहरण सामने आया है. आप सभी को झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के बारे में पता होगा, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था और उनके सीए से 16 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे. यह चर्चा का विषय बन गया था. 28 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली. दिसंबर में उन्हें जमानत मिली और जनवरी में उनका निलंबन खत्म कर दिया गया और उन्हें बहाल कर दिया गया. इसका क्या मतलब है? कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल, नामकुम में हुई गोलीबारी को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना