न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की मुख्य सचिव को पत्र लिखा हैं. और शराब दुकानों के संचालन एवं प्रबन्धन के लिए चयनित दो एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग रखी हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि- झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) अन्तर्गत शराब दुकानों के संचालन एवं प्रबन्धन हेतु चयनित मानव प्रदात्ता एजेन्सी Marshan Innovative Security PVT. Ltd. एवं Vision Hospitality Service & Consultants PVT. Ltd. द्वारा फर्जी बैंक गारन्टी जमा किए जाने के आरोप में इसपर FIR कर Blacklist (काली सूची) करने के सम्बन्ध में शिकायतकर्त्ता अमन कुमार सिंह, चिरकुण्डा, धनबाद से प्राप्त आवेदन और साक्ष्य के रूप में बैंक द्वारा JSBCL को फर्जी बैंक गारण्टी के बारे में लिखे गए पत्र की प्रति संलग्न कर प्रेषित कर रहा हूं.
उन्होंने आगे लिखा है कि JSBCL (झारखण्ड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा वर्ष 2022 से झारखण्ड में शराब दुकान संचालित किया जा रहा है जिसमें 7 प्लेसमेन्ट एजेन्सियां राज्य के विभिन्न जिलों में शराब दुकानों के संचालन एवं प्रबन्धन हेतु लगभग 4500 मानव बल प्रदान कर रही है. JSBCL द्वारा वर्ष 2022 में राज्य के अन्तर्गत दुकानों के संचालन एवं प्रबन्ध हेतु मानव बल की आपूर्त्ति हेतु निविदा निकालकर विभिन्न 7 एजेन्सियों का चयन किया गया, लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि दो प्लेसमेन्ट एजेन्सियां Marshan Innovative Security PVT. Ltd. एवं Vision Hospitality Service & Consultants PVT. Ltd. जिन्हें क्रमशः हजारीबाग एवं धनबाद जिला में मानव बल (Man Power) आपूर्त्ति हेतु चयन किया गया. इसने Agreement करते समय JSBCL फर्जी Bank Guarantee जमा कर कार्यादेश प्राप्त कर लिया.
बाद में इस सम्बन्ध में जब किसी को जानकारी मिली तो इन्होंने विभागीय सचिव को इस फर्जीवाड़े के बारे में बताया, लेकिन एजेन्सियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायतकर्त्ता ने जो साक्ष्य उपलब्ध कराया है उसमें पंजाब एवं सिंध बैंक, गीता कॉलोनी शाखा, नई दिल्ली द्वारा JSBCL को साल 2024, 31 जनवरी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि Vision Hospitality Service & Consultants PVT. Ltd. द्वारा जमा Bank Guarantee फर्जी है. इसी तरह बंधन बैंक कोलकाता द्वारा JSBCL को 2 मार्च, 2024 को पत्र लिखकर सूचित किया गया कि Marshan Innovative Security PVT. Ltd. जिसे हजारीबाग जिला में Man Power Supply का कार्य मिला है, इसका BG फर्जी है, जो आपके अवलोकनार्थ संलग्न है। लेकिन JSBCL द्वारा न ही इसकी जाँच कराई गई और न ही कोई कार्रवाई की गई। अधिकारियों द्वारा लीपापोती कर एजेन्सियों को काम करने दिया गया. नियमतः इतने बड़े किए गए फर्जीवाड़े की जांच कराकर आरोपित एजेन्सियों को काली सूची में डालना चाहिए था और और FIR करना चाहिए था.
बैंक द्वारा लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद JSBCL के जिम्मेवार अधिकारियों एवं विभागीय सचिव ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और इन दो आरोपित एजेन्सियों पर मेहरबानी दिखाते रहे. यह आर्थिक अपराध का एक बड़ा उदाहरण है.
बैंक द्वारा एक वर्ष से अधिक समय पूर्व ही JSBCL सूचित करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा एजेन्सियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया, इसका मतलब है कि JSBCL के अधिकारी भी इस भ्रष्ट खेल में शामिल है. इसके लिए दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित करना चाहिए. इतना ही नहीं, इन दो एजेन्सियों द्वारा दुकान में बिक्री का लगभग 25 करोड़ रूपये से अधिक की राशि JSBCL में जमा नहीं कराया गया, जैसा कि अखबारों में भी प्रकाशित हुआ है और JSBCL ने भी इसे स्वीकार किया है.
इन सब आरोपों की पुष्टि के बावजूद इन दो एजेन्सियों पर न ही FIR किया गया और न ही काली सूची में डाला गया. इसके लिए विभाग भी जिम्मेवार है. अतः आपसे अपेक्षा करता हूं कि राज्य के राजस्व में नुकसान पहुंचा रहे एवं फर्जी बैंक गारंटी जमा कर कार्यरत उपरोक्त वर्णित दो एजेन्सियों पर लगे गंभीर आरोपों की जाँच कराते हुए FIR करने एवं इसे Blacklist करने हेतु निर्देश देंगे साथ ही जिम्मेवार पदाधिकारियों को निलंबित करेंगे ताकि ऐसी वित्तीय अनियमितता पर रोक लग सके. आशा करता हूं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कृत कार्रवाई से अद्योहस्ताक्षरी को अवगत कराऐंगे.