न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड में एक तरफ जहां पुलिस महकमा सरहूल पर्व में व्यस्थ थी वहीं दूसरी तरफ शहर के सम्प्रेक्षण गृह में बच्चो के द्वारा तोड़ फोड़ कर दी गई. इस बीच 15 से अधिक बच्चे फरार होने की खबर सामने आ रही है, यह खबर मंगलवार की लगभग शाम 6 बजे की है. चाईबासा के बाल बंदी गृह में मंगलवार को मानसिक तौर पर विक्षिप्त एक बंदी ने हंगामा कर दिया. यह देख सभी बंदी इसपर हंगामा करने लगे, हंगामें को रोकने के लिए जैसे ही गार्ड अंदर घुसा बाल बंदियों ने उसे घेर कर पीटने लगे और लोहे का गेट तोड़ कर कुछ बंदी बाहर आ गए.
उन्हे रोकने के लिए आगे आए सुरक्षाकर्मी के उपर जानलेवा हमला भी किया गया. सीसीटीवी कैमरा को तोड़-फोड़ कर गेट के कुंडी तोड़ कर लगभग 20 बच्चे भागने की खबर आ रही है. बंदी सरायकेला और चाइबासा की ओर भागने की खबर आ रही हैं.
सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव संप्रेक्षण गृह पहुंच कर बाहर खड़े बाल गृह बंदी को अंदर किया गया. बता दें कि सम्प्रेक्षण गृह में कुल 85 बच्चे थे.
बता दें कि गेट तोड़ कर भागते हुए किसी ने वीडियो बना लिया था यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. जिससे जिले में हड़कप मच गई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है कितने बच्चे भागे हैं इसको लकेर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. बालगृह में उपलब्ध पंजी में सबकी जांच की जा रही है.