नई दिल्ली: Bajrangi bhaijaan सलमान खान की हिट फिल्फों में से एक है . जल्द ही दर्शकों के बीच सलमान खान इस फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारी में है. इस फिल्म को लेकर टीम ने काम भी शुरू कर दिया है .फैन्स को बजरंगी भाईजान काफी पसंद आई थी और उनकी मांग थी की इस फिल्म का सीक्वल भी आये . अब लगता है बहुत जल्द दर्शकों की यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है .
सलमान भी है फिल्म को लेकर एक्साइटेड
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फिल्म के राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद ने कहा कि ‘मैं बजरंगी भाईजान 2 को क्रैक करने की कोशिश कर रहा हूं. कुछ समय पहले मैंने सलमान को इस बारे में बताया था और वह भी इसके लिए एक्साइटेड हैं, लेकिन मैं इसके लिए एक प्रॉपर गाड़ी चाहता हूं जो इसे आगे लेकर जाए।’ केवी ने बताया कि अगर सब सही रहा तो जल्द फैंस इस फिल्म का सीक्वल देख पाएंगे.
इसे भी पढ़े, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल
Tiger 3 में दिखेंगे इस बार सलमान
बड़े पर्दे पर आखिरी बार सलमान पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नज़र आये थे . वहीं अब सलमान फिल्म ‘अंतिम’, ‘पठान’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान की पठान और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में दबंग खान का कैमियो रोल है, तो वहीं वह अंतिम और टाइगर 3 में लीड रोल निभाते नजर आएंगे.