न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुवार को एसटीएफ के डीआइजी इंद्रजीत महथा ने सारंडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सारंडा के समठा व बाबूडेरा में नक्सली प्रभावित क्षेत्र में स्थापित सीआरपीएफ व जागुवार के कैंप का दौरा किया. यहां उन्होंने जवानों से मिलकर सर्च अभियान को लेकर जानकारी ली. जवानों से समस्याओं को लेकर जानकारी लेते हुए अभियान से संबंधी कई दिशा-निर्देश भी दिया.
साथ ही जवानों का हौसला बढ़ाया. इसके बाद वे छोटानागरा थाना पहुंचे. यहां भी पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों से मुलाकात कर सर्च अभियान संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा, सीआरपीएफ 134 के द्वितीय कमान अधिकारी बीबी भक्ता आदि मौजूद थे.