Saturday, Sep 21 2024 | Time 00:17 Hrs(IST)
 logo img
खेल


IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश पस्त, स्टंप्स तक भारत को 308 रनों की बढ़त

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश पस्त, स्टंप्स तक भारत को 308 रनों की बढ़त

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे. स्टंप्स तक बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रन पर आउट हो गई है. इस तरह भारत को अब 227 रन की बढ़त दिला दी. भारत के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सावराधिक चार विकेट लिए. भारत को जल्दी आउट करने के बाद बांग्लादेश को अपनी पारी में शुरुआती झटके लगे. बुमराह ने एंगल बदलने का फ़ैसला किया, वे राउंड द विकेट से आए और शादमान इस्लाम को एक गेंद पर कंधे से कंधा मिलाते हुए देखा, जो अंदर की ओर आई और वे 2 रन पर बोल्ड हो गए. 
 
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने भारत को सकारात्मक शुरुआत दिलाई और उन्होंने तस्कीन के पहले ओवर में दो चौके लगाए, जबकि रोहित शर्मा ने भी हसन महमूद की गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला. हालांकि, तस्कीन ने भारतीय कप्तान की पारी को खत्म कर दिया. वहीं विराट कोहली 17 रन बनाकर मेहदी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. फिलहाल भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 81 रन है. भारत की बढ़त अब 308 रनों की हो गई है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत फिलहाल क्रीज पर टीके हुए हैं. शुभमन 64 गेंदों में 33 और ऋषभ 13 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं 
 
संक्षिप्त स्कोर: 
भारत 376 (आर अश्विन 113, रवीन्द्र जड़ेजा 86, यशस्वी जयसवाल 56; हसन महमूद 5-83, तस्कीन अहमद 3-55) और 81/3 (शुभमन गिल 33*; नाहिद राणा 1-12) बांग्लादेश से आगे 149 (शाकिब अल हसन 32, मेहदी हसन मिराज 27*; जसप्रित बुमरा 4-50, रवीन्द्र जड़ेजा 2-19, आकाश दीप 2-19) 308 रन से.
 
 
 
अधिक खबरें
IND vs BAN: पहली पारी में 376 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, अश्विन और जडेजा ने दिखाया जलवा
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 10:55 AM

पहली पारी में 376 रन पर टीम इंडिया ऑलआउट हो गई.

लीजेंड्स लीग 20 सितंबर से शुरू, 4 शहरों में होंगे 25 मैच
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 3:50 PM

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी आने वाली है. जहां दो दिन बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी, वहीं 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग भी शुरू होने जा रही है.

महिला T20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 1:58 PM

बांग्लादेश ने आज महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पहले बांग्लादेश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला था लेकिन वहां चल रहे दंगों को देखते हुए अब यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा.

भारत ने 5वीं बार अपने नाम की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, चीन को उसी के घर पर रौंदा
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:03 AM

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चीन को मात देते हुए रिकॉर्ड तोड़ 5वीं एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. चीन पर कड़ी टक्कर वाली 1-0 की जीत के साथ, भारत ने न केवल 2023 से अपना ताज बरकरार रखा है, बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम के रूप में अपनी स्थिति को भी मजबूत कर ली. यह लगातार जीत 2016-2018 के उनके स्वर्णिम दौर की याद दिलाती है, जो एशियाई हॉकी में भारत के लगातार प्रभुत्व को दर्शाती है.

झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने एएसबीसी एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता रजत
सितम्बर 12, 2024 | 12 Sep 2024 | 10:08 PM

जेएसएसपीएस झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने 27 अगस्त से 10 सितंबर 2024 तक एआई एन सिटी अबू धाबी में एएसबीसी एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अमीषा केरकेट्टा ने ताजकिस्तान से हारकर 54 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता. पदक जीतने के बाद अमीषा केरकेट्टा कल सुबह 11:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी.