न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे. स्टंप्स तक बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रन पर आउट हो गई है. इस तरह भारत को अब 227 रन की बढ़त दिला दी. भारत के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सावराधिक चार विकेट लिए. भारत को जल्दी आउट करने के बाद बांग्लादेश को अपनी पारी में शुरुआती झटके लगे. बुमराह ने एंगल बदलने का फ़ैसला किया, वे राउंड द विकेट से आए और शादमान इस्लाम को एक गेंद पर कंधे से कंधा मिलाते हुए देखा, जो अंदर की ओर आई और वे 2 रन पर बोल्ड हो गए.
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने भारत को सकारात्मक शुरुआत दिलाई और उन्होंने तस्कीन के पहले ओवर में दो चौके लगाए, जबकि रोहित शर्मा ने भी हसन महमूद की गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला. हालांकि, तस्कीन ने भारतीय कप्तान की पारी को खत्म कर दिया. वहीं विराट कोहली 17 रन बनाकर मेहदी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. फिलहाल भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 81 रन है. भारत की बढ़त अब 308 रनों की हो गई है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत फिलहाल क्रीज पर टीके हुए हैं. शुभमन 64 गेंदों में 33 और ऋषभ 13 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं
संक्षिप्त स्कोर:
भारत 376 (आर अश्विन 113, रवीन्द्र जड़ेजा 86, यशस्वी जयसवाल 56; हसन महमूद 5-83, तस्कीन अहमद 3-55) और 81/3 (शुभमन गिल 33*; नाहिद राणा 1-12) बांग्लादेश से आगे 149 (शाकिब अल हसन 32, मेहदी हसन मिराज 27*; जसप्रित बुमरा 4-50, रवीन्द्र जड़ेजा 2-19, आकाश दीप 2-19) 308 रन से.