Sunday, Sep 8 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


विधवा महिला की नहीं तोड़ी जाएगी चूड़ियां, सिंदूर भी नहीं पोछा जाएगा

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत ने महिलाओं को विधवा बनने के रीति-रिवाजों पर लगाया रोक
विधवा महिला की नहीं तोड़ी जाएगी चूड़ियां, सिंदूर भी नहीं पोछा जाएगा
न्यूज11 भारत




रांची: महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत ने एक अनोखा फैसला लिया है. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में महिलाएं खुश है. ग्राम पंचायत के फैसले का स्वागत किया है. कोल्हापुर जिले के शिरोल तालुका में हेरवाड़ ग्राम पंचायत ने फैसला लेते हए प्रस्ताव पारित किया. जिसमें कहा गया है कि अब विधवा की चूड़ियां तोड़ने, उसके मंगलसूत्र, पैर की अंगुली को हटाने और उसके बाद सदियों पुराने परंपरा के तहत उसका सिंदूर को पोंछने जैसे रीति-रिवाजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने अब राज्य में ग्राम सभाओं को हेरवाड़ गांव के उदाहरण का पालन करने के लिए कहा है. ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा है कि विज्ञान के इस युग में पुरानी और "अप्रचलित प्रथाओं" को जारी नहीं रखना चाहिए.

 


 

महाराष्ट्र में 11 मई को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. मुशरिफ के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, कोल्हापुर में हेरवाड़ ग्राम पंचायत ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित करके विधवा होने की रस्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब अन्य ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. आज देश बदल चुका है और ऐसे में पुरानी कुरीतियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. देश के अन्य राज्यों को भी हेरवाड़ ग्राम पंचायत की तरह प्रस्ताव पारित करना चाहिए. इसी के साथ सभी ग्राम पंचायतों को अपने पति को खोने वाली महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने के लिए पहल करने के लिए भी कहा है.

 

फैसले से विधवा महिलाओं के जीवन में होगा सुधार

 

ग्राम पंचायत के प्रस्ताव में विधवाओं को सामाजिक और धार्मिक समारोहों में शामिल होने से रोकने सहित सदियों पुराने रीति-रिवाजों को दूर करने की कोशिश की गई है. सर्कुलर में साफ कहा गया है कि, इस तरह की प्रतिगामी प्रथाएं मानवाधिकारों का उल्लंघन करती हैं और संविधान द्वारा महिलाओं को दी गई गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और इस तरह के रीति-रिवाजों को मिटाना समय की जरूरत है.
अधिक खबरें
Rishi Kapoor की जयंती: 100 से ज्यादा फिल्मों में छाए, जानिए उनके अधूरे सपने को
सितम्बर 04, 2024 | 04 Sep 2024 | 9:25 AM

आज हम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की जयंती मना रहे हैं. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों और यादों ने उन्हें अमर बना दिया है. ऋषि कपूर ने 50 साल के अपने फिल्मी सफर में 121 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी अदाकारी से सबके दिलों पर राज किया.

गणेश चतुर्थी पर मूर्ति घर लाने से पहले जानें ये वास्तु शास्त्र के नियम, सुख-समृद्धि का होगा वास
सितम्बर 03, 2024 | 03 Sep 2024 | 3:23 PM

गणेश चतुर्थी का पर्व हिन्दू धर्म में अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और शुभता का प्रतीक माना जाता है, और उनकी पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.

30 दिन में पेट और जांघों की चर्बी घटाने में मदद करेगा धनिया का पानी: जानें पीने का सही समय और फायदे
सितम्बर 03, 2024 | 03 Sep 2024 | 2:25 PM

भारतीय किचन में धनिया के बीजों का उपयोग केवल स्वाद और खुशबू के लिए ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य लाभों के लिए भी किया जाता है. धनिया का पानी, जिसे धनिया के बीजों को पानी में उबालकर तैयार किया जाता है, न केवल वजन घटाने में मदद करता है बल्कि कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है.

भाद्रपद अमावस्या पर तुलसी को चढ़ाएं ये खास चीजें, दूर होगी सालभर की आर्थिक तंगी
सितम्बर 01, 2024 | 01 Sep 2024 | 12:25 PM

भाद्रपद अमावस्या, जिसे पिठोरी और भादौ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, इस साल 2 सितंबर को मनाई जा रही है. इस पवित्र दिन का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है. इस दिन व्रत रखने और पितरों की पूजा करने से, पितर प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

Janmashtami: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में 32 मन ठोस सोने के राधा कृष्ण की मूर्ति, प्राचीन काल और UP से जुड़ा हैं इतिहास!
अगस्त 26, 2024 | 26 Aug 2024 | 9:55 AM

झारखंड के गढ़वा जिले के बंशीधर नगर में मंदिर का इतिहास नगर उंटारी राज परिवारों से जुड़ा है. झारखण्ड राज्य के उत्तर पश्चिम में स्थित गढ़वा जिला छोटानागपुर का एक अहम हिस्सा रहा है. इस जिले से झारखण्ड राज्य के पलामू जिले और अन्य तीन राज्यों जैसे बिहार के रोहतास, उत्तर प्रदेश का सोनभद्र और छत्तीसगढ़ का सरगुजा जिले की सीमाएं लगती हैं.