Tuesday, Apr 1 2025 | Time 05:24 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


विधवा महिला की नहीं तोड़ी जाएगी चूड़ियां, सिंदूर भी नहीं पोछा जाएगा

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत ने महिलाओं को विधवा बनने के रीति-रिवाजों पर लगाया रोक
विधवा महिला की नहीं तोड़ी जाएगी चूड़ियां, सिंदूर भी नहीं पोछा जाएगा
न्यूज11 भारत




रांची: महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत ने एक अनोखा फैसला लिया है. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में महिलाएं खुश है. ग्राम पंचायत के फैसले का स्वागत किया है. कोल्हापुर जिले के शिरोल तालुका में हेरवाड़ ग्राम पंचायत ने फैसला लेते हए प्रस्ताव पारित किया. जिसमें कहा गया है कि अब विधवा की चूड़ियां तोड़ने, उसके मंगलसूत्र, पैर की अंगुली को हटाने और उसके बाद सदियों पुराने परंपरा के तहत उसका सिंदूर को पोंछने जैसे रीति-रिवाजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने अब राज्य में ग्राम सभाओं को हेरवाड़ गांव के उदाहरण का पालन करने के लिए कहा है. ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा है कि विज्ञान के इस युग में पुरानी और "अप्रचलित प्रथाओं" को जारी नहीं रखना चाहिए.

 


 

महाराष्ट्र में 11 मई को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. मुशरिफ के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, कोल्हापुर में हेरवाड़ ग्राम पंचायत ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित करके विधवा होने की रस्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब अन्य ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. आज देश बदल चुका है और ऐसे में पुरानी कुरीतियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. देश के अन्य राज्यों को भी हेरवाड़ ग्राम पंचायत की तरह प्रस्ताव पारित करना चाहिए. इसी के साथ सभी ग्राम पंचायतों को अपने पति को खोने वाली महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने के लिए पहल करने के लिए भी कहा है.

 

फैसले से विधवा महिलाओं के जीवन में होगा सुधार

 

ग्राम पंचायत के प्रस्ताव में विधवाओं को सामाजिक और धार्मिक समारोहों में शामिल होने से रोकने सहित सदियों पुराने रीति-रिवाजों को दूर करने की कोशिश की गई है. सर्कुलर में साफ कहा गया है कि, इस तरह की प्रतिगामी प्रथाएं मानवाधिकारों का उल्लंघन करती हैं और संविधान द्वारा महिलाओं को दी गई गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और इस तरह के रीति-रिवाजों को मिटाना समय की जरूरत है.
अधिक खबरें
खत्म होने लगा माओवादियों का खौफ, वापस लौटने लगे गांव छोड़ने वाले लोग, बूढ़ापहाड़ से लेकर बिहार बॉर्डर तक बदल रहा हालात
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 7:47 PM

नक्सलियों के खौफ से घरबार छोड़कर पलायन करने वाले लोग अब धीरे-धीरे अपने गांव लौटने लगे हैं. बूढ़ापहाड़ से लेकर बिहार सीमा तक, पिछले पांच सालों में बड़ी संख्या में लोग अपने गांव वापस लौट चुके हैं. गांव लौटने की यह प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है.

जबतक नींद से जागी एक्साइज डिपार्टमेंट, तबतक घाटे में जा चुका था शराब कारोबार
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 5:07 PM

जल्द ही झारखंड सरकार के शराब कारोबार में बड़ा बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है. वजह यह बताया जा रहा है कि शराब बेचने के लिए तय की कंपनियों ने विभाग के साथ बेईमानी की है. जितने कीमत की शराब प्लेसमेंट एजेंसियों को बेचने के लिए मिला, उतनी राशि विभाग को नहीं मिल पायी. यह बात जबतक एक्साइज विभाग को पता चला तबतक काफी देर हो चुकी थी. अब विभाग चाह रहा है कि कंपनियों की बैंक गारंटी से वो अपना बकाया वसूले.

बाबा वंगा की भविष्यवाणी 2025: किस महीने एलियंस आएंगे? पढ़ें बाबा वंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 9:45 PM

विश्व प्रसिद्ध दिव्यदर्शी बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में एलियंस धरती पर वापस आएंगे, यह भविष्यवाणी इस समय सुर्खियों में है. उनकी पिछली कई भविष्यवाणियाँ बेहद सटीक रही हैं. नए साल के आगमन के साथ, ज्योतिषियों और विशेषज्ञों का सुझाव है कि 2025 एक भयावह वर्ष हो सकता है. बाबा वंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, उन्होंने संकेत दिया है कि एलियंस 2025 के अक्टूबर में धरती पर वापस आ सकते हैं. आइए उनकी भविष्यवाणियों पर करीब से नज़र डालें.

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक अल्बर्ट एक्का का 53वीं शहादत दिवस आज
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 12:39 PM

1971 के भारत–पाक युद्ध के महानायक परमवीर अलबर्ट एक्का की आज (3 दिसंबर) को पुण्यतिथि है. उनका जन्म 27 दिसंबर 1942 को गुमला जिले के जारी गांव में हुआ था.

Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित
नवम्बर 04, 2024 | 04 Nov 2024 | 9:47 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर आदिवासी अस्मिता और घुसपैठ तक का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों को UCC से बाहर रखने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर निकाला जाएगा. वहीं, इन सब के बीच अब मुस्लिम वोटों के गणित को लेकर भी चर्चा होने लगी है.