Thursday, Mar 13 2025 | Time 02:54 Hrs(IST)
झारखंड


जबतक नींद से जागी एक्साइज डिपार्टमेंट, तबतक घाटे में जा चुका था शराब कारोबार

बैंक गारंटी से कई गुणा ज्यादा है प्लेसमेंट एजेंसियों का बकाया, कैसी वसूल करेगी सरकार
जबतक नींद से जागी एक्साइज डिपार्टमेंट, तबतक घाटे में जा चुका था शराब कारोबार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: जल्द ही झारखंड सरकार के शराब कारोबार में बड़ा बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है. वजह यह बताया जा रहा है कि शराब बेचने के लिए तय की कंपनियों ने विभाग के साथ बेईमानी की है. जितने कीमत की शराब प्लेसमेंट एजेंसियों को बेचने के लिए मिला, उतनी राशि विभाग को नहीं मिल पायी. यह बात जबतक एक्साइज विभाग को पता चला तबतक काफी देर हो चुकी थी. अब विभाग चाह रहा है कि कंपनियों की बैंक गारंटी से वो अपना बकाया वसूले.

 


 

लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. क्योंकि कंपनियों की जितनी बैंक गारंटी सरकार या विभाग के पास जमा है, उससे कई ज्यादा बकाया एजेंसियों ने दबा रखा है. अब विभाग ने तीन दिनों का समय एजेंसियों को दिया है. तीन दिनों के अंदर अगर एजेंसी बकाया राशि नहीं देती है तो विभाग सभी एजेंसियों की बैंक गारंटी जब्त कर लेगा. हालांकि इस मामले को लेकर कई एजेंसियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ऐसे में कई कंपनियों को कोर्ट की तरफ से राहत भी मिली है. अब देखना होगा कि सरकार या विभाग कैसे एजेंसी से अपना बकाया राशि वसूलेगी.

 

जानें किस कंपनी के पास कितना है बकाया और कितनी है बैंक गारंटी

विभाग के आंकड़ों की बात करें तो वो चौंकाने वाले हैं. जिस बैंक गारंटी को जब्त करने का धौंस विभाग प्लेसमेंट एजेंसियों को दिखा रहा है, उससे ज्यादा एजेंसी के पास बकाए की राशि है. मसलन वेबेल टेक्नॉलिजी कंपनी की बात करें तो विभाग का उसके पास बकाया 15,24,02,985 है तो बैंक गारंटी महज 5,49,00521 रुपए ही है. मतलब अगर विभाग इस कंपनी की बैंक गारंटी जब्त भी कर ले तो वसूली के लिए बकाया 9,75,02,464 रह जाएगा. वैसे ही विजन कंपनी की बात की जाएतो बकाया 13,15,56,892 तो बैंक गारंटी 7,40,40,961 रुपए है. यानी विभाग को बैंक गारंटी जब्त करने के बाद भी करीब छह करोड़ रुपए कंपनी से वसूलने होंगे. मारसन कंपनी की बात करें तो बकाया 7,57,08,874 तो बैंक गारंटी सिर्फ 05,02,07,576 यानी वसूली के लिए बकाए की राशि करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा है. केएस मल्टीफैसीलिटी कंपनी का बकाया 9,28,42,051 तो बैंक गारंटी सिर्फ 8,61,03,043 रुपए है. यानी वसूली के लिए और करीब 70 लाख रुपए बचेंगे. आरके एंड कंपनी की बात करें तो बकाया 11,13,21,563 रुपए है और बैंक गारंटी 10,65,93,323 रुपए है. यानी वसूली के लिए बकाया करीब 50 लाख रुपए है. सिर्फ फ्रंटलाइन और जेएमडी कंपनी ही है जिसका बैंक गारंटी बकाए की राशि से ज्यादा है.

 

आखिर किस गहरी नींद में सो रही था विभाग

सालों बाद जब सरकार और विभाग को करोड़ों का नुसकान हो चुका है, तो विभाग की नींद अब खुली है. नींद खुलने में इतनी देरी हो गयी कि अब घाटा सहने के अलावा विभाग के पास कोई विकल्प नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या शराब नीति में बदलाव मात्र करने से ही विभाग के सारे पाप धुल जाएंगे. आखिर क्यों नहीं शुरुआत से ही विभाग ने अपना अकाउंट दुरुस्त रखा. अब नए मंत्री के पास कौन सा जादुई पैतरा है जिससे वो सभी घाटों को पाट पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी.

 


 

 
अधिक खबरें
खूंटी : पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:33 PM

खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के सिरका गांव में पुरानी रंजिश के कारण हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इंदर स्वॉसी (पिता- रेटोंग स्वॉसी) के रूप में हुई है, जिनकी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पाहन (पिता- स्व. करम सिंह पाहन) को गिरफ्तार कर लिया है.

चांडिल: होली को देखते हुए तिरुलडीह पुलिस एक्टिव मोड में, चलाया एन्टी क्राइम चेकिंग, लोगों को किया जागरूक
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:19 AM

आगामी होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रही है. आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह शहीद चौक में तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे तो क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. आगामी होली त्योहार को देखते हुए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में एन्टी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तिरुलडीह शहीद चौक में भी एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया गया.

खूंटी के अड़की में सीमेंट लदा ट्रक 100 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक-खलासी लापता
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:09 PM

खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बिहड़ बडानी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद से ट्रक चालक और खलासी का कोई पता नहीं चल सका है.

अब नहीं होगी मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई, झारखंड हाईकोर्ट ने जारी की सूचना
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:56 PM

हर साल अप्रैल से रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होती थी. मगर इस वर्ष से जिला अदालतों में सुनवाई का समय नहीं बदलेगा. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा पत्र जारी कर डे कोर्ट में ही सुनवाई जारी रखने की सूचना दी गयी है. बता दें कि, अदालत के कामकाज का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. जानकारी हो कि, पिछले साल तक करीब दो महीने से ज्यादा समय से मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई चलती थी.

ECREU यूनियन ने पतरातू रेलवे मंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:43 PM

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन की टीम द्वारा महासचिव मृत्युजंय कुमार एवं मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव के नेतृत्व में पतरातु स्थित रेलवे मंडलीय अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल में मरीजों को होने वाली दिक्कतों /परेशानियों की जानकारी ली.