रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के इसरी बाजार में बरनवाल जाति के आदि पुरुष महाराजा अहिवरण जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जहां समाज के लोगों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने कला और कर्तव्य से लोगों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चे एवं बच्चियों ने डांस गीत सहित कई कार्यक्रम को प्रस्तुत किऐ. इस दौरान समाज के महिला समिति अध्यक्ष संगीता बरनवाल ने कहा कि अहिवरण जयंती मनाने का मकसद है समाज का विकास और समाज को एकजुट करना.
उन्होंने कहा कि इससे समाज का विकास होता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हमारे बरनवाल समाज के लोग आगे आए तभी समाज का विकास हो पाएगा जबकि प्रखंड अध्यक्ष मणि शंकर बरनवाल ने कहा कि समाज में एक जुटटा और समरसता लाना कार्यक्रम का मकसद हैं. वहीं उन्होंने समाज के लोगों से राजनीति के क्षेत्र में भी अपना योगदान करने के लिए समाज के लोगों को आगे आने की बात कही हैं. कार्यक्रम में पवन बरनवाल, विवेक बरनवाल, धनंजय बरनवाल, बलवंत बरनवाल, शशिकांत बरनवाल, सक्षम बरनवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.