भरत मंडल/न्यूज़ 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत के मेदनीसारे गांव स्थित डिग्री कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र में पढाई शुरू करवाने की मांग को लेकर गांडेय के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार और पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से एक ज्ञापन गांडेय सीओ मो हुसैन को शुक्रवार को दिया. आवेदन के माध्यम से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गांडेय प्रखंड में महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार हो चुका है , साथ ही सरकार के द्वारा उक्त भवन को अधिग्रहण कर लिया गया है. गांडेय क्षेत्र के छात्र - छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई ऐसे अभिभावक है जो इच्छा रहने के बाद भी पैसे के अभाव में बच्चों को बाहर भेजने में असमर्थ हैं.
आवेदन के माध्यम से सरकार को आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उक्त महाविद्यालय में पद सृजित करके पढ़ाई शुरू करवाने की मांग किया गया है. इस विषय में पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि झारखंड के रघुवर सरकार के समय में गांडेय के डिग्री कालेज की स्वीकृति हुई थी.करीब चौदह करोड़ की लागत से डिग्री कालेज बनकर तैयार हुआ है. गांडेय की स्थानीय ग्रामीणों को डर है कि महिला औधोगिक भवन की तरह महाविद्यालय का भवन बेकार न चला जाए. पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि गांडेय एक ग्रामीण क्षेत्र है. गांडेय एक किसान , अल्पसंख्यक और आदिवासी बहुल क्षेत्र है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की उच्च शिक्षा की चिंता करते हुए राज्य सरकार को आगामी शैक्षणिक वर्ष में महाविद्यालय में सत्र की शुरुआत करनी चाहिए. आवेदन में गांडेय मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव , भरत लाल शर्मा , एंथोनी स्वामी, अरुण हाजरा, नंदकिशोर राय, संदीप वर्मा, राजकुमार रविदास उमा शंकर वर्मा, मोहन हाजरा, शंकर सिंह सहित अन्य भाजपाइयों के हस्ताक्षर अंकित है.