न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: प्रसिद्ध पशु वैज्ञानिक और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशील प्रसाद का सोमवार को सुबह हृदयाघात से निधन हो गया. वह लगभग 65 वर्षों के थे और इस वर्ष अगस्त में रिटायर होने वाले थे. पिछले 5-6 वर्षों से वह बीएयू के पशुचिकित्सा संकाय के डीन का भी दायित्व सम्भाल रहे थे. उन्होंने समय-समय पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन, अपर निदेशक अनुसंधान, अपर निदेशक प्रसार शिक्षा और सांस्कृतिक समन्वयक का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाला. सूअर, कुक्कुट और बकरी विकास संबंधी अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं के प्रधान अन्वेषक भी रहे.
रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय से बीवीएससी और एमवीएससी की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने वर्ष 1989 में यहीं से सहायक प्राध्यापक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. सेवा में रहते हुए उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी. उनके परिवार में पत्नी सविता प्रसाद के अलावा विवाहित पुत्र सूचित सौरभ हैं. पुत्र कॉरपोरेट सेक्टर में काम करते हैं. अनुज संजय प्रसाद, आईएएस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव हैं. उनके असामयिक निधन पर बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे सहित वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है.