Wednesday, Jan 29 2025 | Time 03:54 Hrs(IST)
झारखंड


CM हेमंत सोरेन से मिले BAU के कुलपति, किसान एग्रोटेक मेला के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

CM हेमंत सोरेन से मिले BAU के कुलपति, किसान एग्रोटेक मेला के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, राँची के कुलपति डॉ० एस० सी० दुबे ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को कुलपति डॉ० एस० सी० दुबे ने बीएयू मैदान में आगामी 8 फरवरी 2025 से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय किसान एग्रोटेक मेला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री को उन्होंने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के शैक्षणिक सहित अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों से भी अवगत कराया.

 


 

 
अधिक खबरें
चंदवा में ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत, 4 लोग हुए घायल
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 10:55 PM

चंदवा में एक बार फिर से बेकाबू रफ्तार का कहर देखने को मिला. एनएच 99 रांची चतरा मुख्य मार्ग के हिसरी के समीप ओमनी वैन व बाइक के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वही इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल है. खबर लिखे जाने तक सभी गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में चल रहा है. व 3 लोगों की हालत नाजुक देखते हुए राची रिम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही थी.जानकारी के अनुसार दीवार लेखन करने वाले सात पेंटर एक ओमनी वाहन (यूपी 12एएल 5982) पर सवार होकर औरंगाबाद से चंदवा से होते बालूमाथ की ओर जा रहे थे.

शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन सम्बन्ध बनाने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 10:50 PM

गावां प्रखंड स्थित नगवां निवासी 25 वर्षीय राहुल शर्मा पिता जिबलाल शर्मा को मंगलवार को एक युवती के साथ शादी का झाँसा देकर यौन शोषण के आरोप में गावां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गावां थाना क्षेत्र की ही एक युवती ने आरोपी पर धोखे में रखकर अवैध सम्बंध बनाने का आरोप लगाई है. युवती के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए गावां थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि युवती के आवेदन के आधार पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है साथ ही आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.

कुलपति से सफल वार्ता के बाद छात्रों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड में समाप्त किया अपना आंदोलन
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 9:46 AM

रांची के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस सोमवार 27 जनवरी के सेर रात छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. यह हंगामा छात्रों ने इसलिए किया है, क्योंकि उनके रात के खाने में एक मरा छुआ चूहा पाया गया था. ऐसे में छात्र भड़क उन्हें और उन्होंने विश्वविद्यालय के कैंपस के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया

स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 10:40 PM

मंगलवार को बरवाडीह में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया गया. यह रैली जिला स्वास्थ्य समिति के बैनर तले राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई. इस अवसर पर बच्चों ने समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया. रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई और यह थाना गेट तक गई. छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर और पट्टिकाएं लेकर जागरूकता संदेश दिए. नारे लगाते हुए बच्चों ने समाज को यह बताया कि बेटियों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना कितना आवश्यक है.

UPS को लेकर सरकारी कर्मचारियों में रोष, UPS तथा NPS दोनों शिक्षक, कर्मचारी के हित में नहीं: विक्रांत
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 10:17 AM

नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक NMOPS झारखंड/JHAROTEF ने UPS की प्रति जलाकर विरोध किया. राज्य के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी केंद्र सरकार द्वारा जारी unified pension scheme के गजट की सांकेतिक प्रतियां जलाते हुए यूपीएस गो बैक, एनपीएस गो बैक के नारे को बुलंद किया.