अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने मंगलवार को कल्याणी स्थित जोड़ियां शिव मंदिर में विधायक निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों को विभिन्न सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के लिए एक बेहतर स्थान मिलेगा.
मंदिर समिति के सदस्यों ने विधायक का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में एसडीओ सीएम पीओ शैलेश प्रसाद, मैनेजर राजीव कुमार, ईएंडएम इंजीनियर अखिल उज्जवल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति, जैसे जितेंद्र दूबे, मुरारी सिंह, दौलत महतो, रवि शंकर ठाकुर, पप्पू कुमार, बैजनाथ सिंह, बिरेंद्र गुप्ता, भरत सिंह, अशोक सिंह, करण सिंह, उपेंद्र सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, और सुमित सिंह मौजूद थे.