न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी ने पांच बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ये घोषणा पत्र जारी किया है.
क्या है यह योजनाएं
1. गोगो दीदी योजना
महिलाओं का 2100 रूपया दिया जाएगा. संथाल में गोगो का मतलब मां और दीदी होता है. 2100 की राशि में केंद्र और राज्य सरकार की मिली जुली राशि होगी.
2. राज्य के सभी परिवार को 500 रुपया एलपीजी गैस सिलिंडर पर छूट मिलेगी और साल में 2 गैस सिलिंडर मुफ्त मिलेगा.
3. 5 वर्षो के भीतर झारखंड के युवाओं को 5 लाख युवाओं को रोजगार दी जाएगी. झारखंड में 25 वर्ष होते ही डेढ़ लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति होगी पूरी.
4. झारखंड में स्नातक और स्नातकोत्तर को 2 वर्ष की अवधि के लिए युवा सारथी भत्ता प्रदान किया जाएगा
5. वैसे परिवार जिनके पास घर नहीं है उन्हें घर मुहैया कराया जाएगा. 21 लाख आवास पीएम आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से चुनाव सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा, संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ,नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी समेत कई नेता मौजूद हैं.