प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डूडीया गांव में रविवार की शाम को वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है. डूडीया गांव के सरना स्थल पर ही कुसुम पेड़ के नीचे कई लोग थे, तभी हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ और दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे डूडीया गांव निवासी ठाकुर उरांव (25) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सोमेश्वर उरांव(28) घायल हो गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार को डूडीया गांव में सरहुल पर्व मानने के लिए सरना स्थल पर तैयारी चल रही थी. ठाकुर उरांव और सोमेश्वर उरांव भी सरना स्थल स्थित कुसुम पेड़ के पास गए हुए थे. तभी अचानक गर्जन के साथ वज्रपात हुआ और दोनों को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद अफरा तफरी मचा गया, सरहुल पर मातम में छा गए. वज्रपात होने के बाद ठाकुर उरांव को वहां मौजूद लोगों ने आपस के गोबर गढ़ा में लेजाकर गोबर में ढाका दिया था. उसके गांव वालों के द्वारा उसको 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल गुमला भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल सोमेश्वर उरांव का गांव के ही एक निजी चिकित्सक से इलाज करवाया जा रहा है. इधर घटना की सूचना करंज थाना प्रभारी आशीष केशरी को दिया गया. सूचना मिलने पर दल बल के साथ थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो छोटे छोटे बच्चों को छोड़ गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है.