प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के छेचा पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में ठंड से बचाव के लिए भीम आर्मी के अध्यक्ष सूरज मेहरा द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के निर्देश पर गांव की करीब आधा दर्जन से अधिक वृद्ध महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए.
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान सूरज मेहरा ने कहा कि "कड़कड़ाती ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना सबसे बड़ा मानव धर्म है. ऐसे कार्यों से न केवल समाज में एकता और भाईचारे की भावना जागृत होती है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को भी सहारा मिलता है." उन्होंने आगे कहा कि भीम आर्मी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना है.
कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि सतेन्द्र पासवान, चंदन पासवान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने इस प्रयास की सराहना की और इसे समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया. गांववासियों ने भी इस पहल को सराहा और धन्यवाद प्रकट किया. इस आयोजन ने न केवल ठंड से परेशान लोगों को राहत पहुंचाई, बल्कि समाज में मानवता और सहायता की भावना को भी मजबूत किया.