न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के सुपौल जिले में बड़ा हादसा पेशया है. बता दें, बकोर में शुक्रवार (22 मार्च ) की सुबह पुल का गार्डर गिरने से कई लोगों की दबने की खबर है. जिस में से 1 व्यक्ति की मौत की भी खबर है. यह वारदात सुबह 7 बजे की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पिलर 153 और 154 के गार्टर गिर गये है. इसकी जानकारी खुद DM कौशल कुमार ने दी है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ी. जिसके बाद बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंची और फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का दौर चल रहा है. मिली सूचना के अनुसार, कुछ मजदूरों को हॉस्पिटल में इलाजरत के लिए एडमिट कराया गया है.
कोसी नदी बन रहा था भारत का सबसे बड़ा पुल
बता दें, यह पुल भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोसी नदी पर बकौर लगभग 1200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था जो की दिसंबर 2024 बनाकर रेडी होना था. जानकरी दें, की यह भारत का सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है. लेकिन 22 मार्च यानी आज सुबह 7:00 बजे इसका खंड पिलर नंबर 153 और 154 के पास गिर गया. कोसी नदी पर बन रहे इस पुल का निर्माण ट्रांसरेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. बता दें, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान समेत उत्तर-पूर्वी राज्य इसमें शामिल होंगे. बागडोगरा एयरपोर्ट तक यात्रा करना भी बेहद आसान हो जाएगा. यह दो लेन पुल एनएच 527ए पर मधुबनी के भेजा और सुपौल के बकौर के बीच करीब 13.3 किमी की लंबाई में बनाया जा रहा है.
पहली तस्वीर
दूसरी तस्वीर
तीसरी तस्वीर