झारखंडPosted at: अप्रैल 11, 2025 उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में बंगाल निर्मित शराब के साथ एक गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की शराब की झारखंड में बिक्री करने के मामले में रांची उत्पाद विभाग के द्वारा सिल्ली थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 40 लीटर बियर और 17 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया गया. दरअसल, सहायक आयुक्त उत्पाद रांची को मामले की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर सिल्ली थाना क्षेत्र के बंता स्थित महतोटोला में रेड की गई. इस छापेमारी में आरोपी विनोद महतो के घर में करीब 40 लीटर बीयर एवं 17 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. ये शराब सेल इन पश्चिम बंगाल है जिसकी बिक्री झारखंड में नहीं की जा सकती. बता दें कि इससे झारखंड सरकार को राजस्व को चुना लग रहा था.