न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची के कांके से एक लूटकांड का मामला सामने आया है, इसमे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिय़ा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी 3 लाख खा कर्ज चुकाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. दुकानदार ने किया 1 लाख 37 हज़ार लूट का दावा अपराधियों का पुलिस के सामने कबूला, कहा लूटे थे 17 हज़ार.
बता दें बीते 15 अप्रैल को गोंडा थाना के कांके रोड स्थित फ्रेश पेटेल नाम के दुकान से हुई थी लूट मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. इस अपराध में 2 अपराधी कानून के शिकंजे में, लूट में इस्तेमाल की गई कार को ज़ब्त कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के लिए लाये गए देसी पिस्टल को भी पुलिस ने जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है. बता दें 2023 में हुए कमल भूषण हत्याकांड के आरोपी आकाश से लिया था हथियार.