न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. भारत ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीत लिए है. अब सभी क्रिकेट फैंस की नजर 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर है. वहीं आज आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच शुरू हो चुका है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के शुरू होने से पहले एक ऐसी घटना हुई जिसे देख सभी लोग दंग रह गए.
दरअसल, मुकाबला शुरू होने से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों देशों के राष्ट्रीयगां बजने थे. लेकिन जैसे ही आस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान की बारी आई, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया के जगह भारत का राष्ट्रगान बज गया. हालांकि, जैसे ही अधिकारियों को इस गलती का एहसास हुआ तो तुरंत भारत का राष्ट्रगान रोका गया और फिर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया. पर इस घटना का वीडियो तक तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था.