न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: द रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया क्रिकेट कप 2025 का आयोजन रविवार को शानदार समापन हुआ. जेके क्रिकेट अकेडमी मैदान में खेले गए मीडिया कप के फाइनल मुकाबले में मयूराक्षी ने अमानत को रोमांचक मुकाबले में हराकर इस वर्ष का खिताब अपने नाम किया. मयूराक्षी को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी. संतोष सिन्हा ने 2 गेंदों में दो शानदार 2 छक्के की मदद से मुकाबले में जीत दिलाई. फाइनल मुकाबले से पहले प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ. जेके इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मौजूद रहे. फाइनल मुकाबले से पहले रांची प्रेस क्लब और जमशेदपुर प्रेस क्लब में बीच मैत्री मुकाबला खेला गया. जिसमें जमशेदपुर ने शानदार जीत दर्ज की.
आखिरी ओवर में मयूराक्षी की जीत के हीरो बने संतोष सिन्हा
फाइनल मुकाबला अमानत और मयूराक्षी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूराक्षी के सधी गेंदबाजी के वजह से अमानत ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई. अमानत की ओर से समीर सृजन ने 26 गेंदों में 43 रन और कुमार सौरभ ने 28 रनों की जुझारू पारी खेली. मयूराक्षी की ओर से शमीम राजा ने अर्धशतकिया और कप्तानी पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में बिपिन पाण्डेय और कमलेश मिश्रा ने 1- 1 विकेट चटके. लो स्कोरिंग मुकाबले में फाइनल का रोमांच कम नहीं हुआ. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूराक्षी के कप्तान ने 25 गेंदों में 55 रन की शानदार शुरुआत दी. बिपिन कुमार पांडे के 23 रन पर रनआउट होने के बाद मुकाबला अमानत की ओर झुकने लगा. लेकिन अंतिम ओवर में समीर सृजन के लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर संतोष सिन्हा ने अमानत के मुंह से जीत छीना और मयूराक्षी की शानदार जीत हुई. फाइनल मुकाबले में शमीम राजा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
प्रतियोगिता के अन्य अवार्ड
प्लेयर ऑफ द सीरीज : शमीम राजा
बेस्ट बैटर : शमीम राजा
बेस्ट बॉलर : कमलेश मिश्रा
बेस्ट विकेटकीपर : सुशील सिंह मंटू