न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने News11 Bharat के संवादाता से बात करते हुए कहा कि मन मुताबिक दोस्त मिला तो थाम सकते हैं दोस्त का दामन. बता दें कि बीते दिनों हुए सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक में ही पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने साफ कर दिया था कि आज से मेरा नया अध्याय शुरू हो चुका हैं. हेमंत सोरेन के जेल से निकलने के बाद 3 जुलाई को ये बैठक हुई थी.
6 गाड़ियों का काफिला कोलकाता पहुंचा था
बता दें कि 6 गाड़ियों का काफिला कोलकाता पहुंचा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंपाई सोरेन के साथ कई विधायक मौजूद हैं. इन सभी खबरों के बीच ये साफ हो गया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर कुछ भी सही नहीं चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बगावत कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
ये गाड़ियां गई थी कोलकाता
- JH01FM7829 Fortuner
- JH22H2251 Fortuner
- JHEP4435 Fortuner
- JH01EY1101 Fortuner
- JH01FG 4788 Police Scorpio
- JH01FM 7829 Scorpio
सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्रोफाइल से जेएमएम (JMM) का नाम हटा दिया है. उनके सरायकेला आवास से भी जेएमएम का झंडा हटवा दिया गया है. वहीं उनके आवासीय क्षेत्र के बाजार से भी पार्टी का नाम एवं सारे झंडे हटाए गए हैं.
पहले का स्क्रीनशॉट
अभी का स्क्रीनशॉट
विधायक दशरथ गागराई ने खबरों का किया खंडन
वहीं, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने चंपाई सोरेन के साथ होने और भाजपा में शामिल होने के खबरों का खंडन किया है. उन्होंने एक पत्र जारी कर बीजेपी में शामिल होने की बात से इनकार किया है.
बीजेपी ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने के कयास पर झारखंड बीजेपी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि यह सूचना मीडिया के माध्यम से मिली है. वैसे चंपाई सोरेन अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें इस प्रकार से हटाया गया निश्चित रूप से उनके दिल में दर्द होगा.