संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के माल्डा निवासी गुड्डू कुमार के घर के बाहर बरामदे में रविवार की शाम को खड़ा किये गए बाइक की चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने रात करीब 8:30 बजे बाइक की चोरी कर ली. मामले को लेकर वाहन मालिक गुड्डू कुमार पिता ईश्वरी लाल बरनवाल ने गावां पुलिस को आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है.
थाना को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि स्प्लेंडर प्लस बाइक प्रत्येक दिन की तरह रविवार शाम को भी घर के बरामदे में बाइक खड़ा किये थे. अहले सुबह लगभग 3 बजे सुबह उठे तो बाइक नहीं था काफी खोजबीन किये लेकिन बाइक का कोई पता नही चल सका. वहीं, क्षेत्र में चोरी की घटना को लेकर लोग नाराज हैं. चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.