झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 108 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जब्त, 1 गिरफ्तार
108 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जब्त
संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी करते हुए 72 केन बियर और 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब ले जा रहा युवक डूमर झारा निवासी सोमर साव का पुत्र छोटू साव 25 वर्ष बताया जा रहा है. बताया गया कि तस्कर शराब को गावां के जंगल से होते हुए बिहार ले जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि गावां से जंगल के रास्ते बाइक पर लोड कर अंग्रेजी शराब बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद तुरंत हम एक्शन में आ गए और कार्रवाई करते हुए तिलैया-बंगालीबारा जंगल के रास्ते से शराब तस्कर को पकड़ लिया.