न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक खूबसूरत जीरो फिगर वाली मॉडल की सभी लोग तारीफ करते है. लेकिन इसके पीछे के डार्क रियलिटी के बारे में कोई बात नहीं करता है. मॉडल बनने के पीछे का दर्द और संघर्ष छुपा ही रहता है. हाल ही में एक बिकिनी मॉडल का डेली स्टार ने इंटरव्यू पब्लिश किया था. उसमे मॉडल ने खुलकर अपनी दर्द भरी कहानी बताई थी. उन्होंने बताया कि कैसे इस पेशे में जीरो फिगर मेन्टेन करने के लिए दबाव डाला जाता है. यह उनकी मानसिक स्थिति को खराब कर रहा है. इससे उनकी छोठी छोठी खुशियां छीन जाती है.
उस मॉडल का नाम चेरसी किंग है. वही 31 वर्षीय इन्फ्लुएंसर है. उनके इंस्टा पर 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह एक समय ब्रिटेन की बिकिनी मॉडल थी. लेकिन अब उन्होंने बिकिनी कॉन्टेस्ट से जुड़े सरक साइड को दुनिया के सामने लाया है.
'मैंने अपने शरीर के साथ अत्याचार किया'
चेस्सी डेली स्टार से बातचीत में बताती हैं कि जब वह 20 साल की थीं, तो उन्होंने पहली बार बिकनी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. उस उम्र में किसी ने पूरी दुनिया नहीं देखी होती, और मुझे भी बस बिकिनी मॉडल की ग्लैमरस लाइफ नजर आती थी, जो मैं टीवी और टैबलॉयड्स में पढ़ती रहती थी. मैंने इसे एक सपना मान लिया था. लेकिन जब मैं उस दुनिया में पहुंची, तो वहां एक ऐसा भंवर था, जिसमें मुझे अपने दिल, दिमाग और शरीर के साथ वो सब सहना पड़ा, कि कभी-कभी मुझे यह भी याद नहीं रहता था कि मैं एक इंसान हूं.
कड़ी ट्रेनिंग और सख्त डाइट का दबाव
चेस्सी बताती हैं कि कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए उन्हें बेहद कड़ी ट्रेनिंग और सख्त डाइट का पालन करने के लिए मजबूर किया गया, जो कई महिलाओं के लिए बेहद थका देने वाला और चुनौतीपूर्ण होता था. चेस्सी का कहना है, "मेरे साथ इस हद तक अत्याचार किया गया कि ट्रेनर मुझे खुद को प्यासा रखने का दबाव डालते थे." वह आगे कहती हैं कि ट्रेनर और बिकिनी कॉन्टेस्ट के अधिकारी उन्हें बताते थे कि उनके शरीर में पानी का अतिरिक्त वजन है, इसलिए उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे बहुत कम पानी पिएं, ताकि शरीर का वजन कम हो सके. इसका मतलब था कि पूरे दिन में आधे गिलास से भी कम पानी लेना पड़ता था.
कैलोरी काउंटिंग के जुनून मिनी स्ट्रोक का सामना
चेस्सी के लिए अगला बड़ा दबाव उनके डाइट पर था, जिसे उन्होंने हीरे की तरह तराशने के लिए कैलोरी काउंटिंग पर कड़ी नजर रखने के रूप में अनुभव किया. उस समय चेस्सी ने जिम और कैलोरी काउंटिंग को अपनी जिंदगी का जुनून बना लिया था.
वह बताती हैं कि उन्होंने बिकिनी कॉन्टेस्ट के 18 हफ्तों में ऐसी डाइट और ट्रेनिंग अपनाई थी. यह चीज़ उन्होंने पहले कभी नहीं किया था. यह उनके लिए सबसे एक्सट्रीम था. इस दौरान उन्होंने मिनी स्ट्रोक भी झेला था. उन्होंने कहा कि वह खुद को इंसान समझना ही भूल गई थी. वह ग्लैमरस इंडस्ट्री के जाल में फंस गई थी. इससे बाहर निकलना अंदर जाने से भी ज्यादा कठिन है.
लेकिन चेस्सी ने अपनी सीमा को पहचाना और खुद को सजा देने की बजाय आत्म-सम्मान को अपनाया. उन्होंने इस प्रोफेशन को छोड़ दिया. वह कहती कि उनकी खुद को परफेक्ट बनाने की यह यात्रा आज भी जारी है. लेकिन वह अब इसके मायने बदल चुकी है. उन्होंने कहा कि अब इसका दायरा केवल शारीर तक सीमित नहीं है. अब उन्ही प्राथमिकता स्वास्थ्य और जिंदगी के संतुलन में है.
बिकिनी में आज भी इंस्टा पर डालती है फोटो
चेस्सी अब अपने शरीर को अपनाने और उसे प्यार करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके मां बनने के बाद उनको उनके शरीर से एक नया रिश्ता और प्यार मिलता है. अब उन्हें समझ आ गया है कि उनका शरीर कितना शानदार है. उन्हें यह भी समझ आ गया है कि उनका शारीर क्या-क्या कर सकता है. अब वह एक्सरसाइज को सजा के रूप में नहीं देखती है बल्कि वह उसे अपनी सेहत के लिए एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखती है. उन्होंने आगे बताया कि वह आज भी बिकनी में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो डालती है. लेकिन अब उन्हें इन तस्वीरों में उनका परफेक्ट फिगर दिखाने की चिंता नहीं रहती है. ऐसा इसलिए क्योकि वह अब हेल्दी है और खुश है.
यह भी पढ़े: बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ नाचने लगा यह व्यक्ति, 2 घंटे तारीफ सुनने के बाद उतरा नीचे,देखे Video