गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: खांडामौदा गांव में बुधवार को उत्कल मणी पंडित गोपबंधु दास का 147 वां जयंती मनाया गया. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने गोपबोंधू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे बहरागोड़ा को उड़ीसा के बिछीन्ना अंचल के रूप में जाना जाता है. पंडित गोपबंधु दास बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहरागोड़ा, खंडामौदा,पाँचरुलिया एवं गुहियापाल गांव दौरे के दौरान आए थे.
उत्कल मणी पंडित गोपबंधु दास एक महान स्वतंत्रता सेनानी,ओड़िया साहित्य के लेखक व कवि थे. बहरागोड़ा कॉलेज में लगभग 234 ओड़िया विद्यार्थी ओड़िया भाषा में यूजी तथा पीजी में पढ़ाई कर रहे हैं. सभा का संचालन पूर्व शिक्षक मनोरंजन गिरी ने किया. मौके पर विद्याधर बेरा,हरिपद पाल,लक्ष्मण गिरी,रतिकांत सीट,मोतीलाल महापात्र, शुखेंदु बेरा,निर्मल मंडल, सुधांशु महापात्र,श्यामशुन्दर बारीक,लंबोदर कुंवर ,काशीनाथ बेरा,लक्ष्मी नारायण बेरा,शशांक शेखर पाल,बिनायक गिरी,देवाशीष बेरा,प्रशांत बेरा, तपु बेरा,कुमार प्रेमचांद समेत गोपबंधु मूर्ति स्थापना समिति एवं गोपबंधु पाठागार के कई सदस्य उपस्थित थे.