न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: कांके में भाजपा नेता अनिल टाईगर की हत्या के बाद आक्रोसित समर्थकों ने गुरूवार की सुबह से बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के थाना गेट, बैंक मोड़, उमेडंडा चौक, ठाकुरगांव बैंक मोड़, उरगुटू चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर आजसू एवं भाजपा के बंद समर्थकों ने 12 बजे तक बैंक मोड़ बुढ़मू में टायर जलाकार दुकाने बंद किया और सड़क को जाम रखा. इस दौरान बंद समर्थकों ने अपराधियों को जल्द पाकड़ने और पकडे गए आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए प्रदर्सन किया. उमेडंडा चौक में बंद के दौरान भाजपा नेता मोहन जायसवाल ने कहा झारखंड में अपराध चरम पर है और अपराधी बेलगाम हो गये है. आरोपियों को फांसी होनी चाहिए. बंद समर्थकों के साथ प्रखंड प्रमुख सत नारायण मुंडा, जिला परिषद रामजीत गंझू, उप पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, उप प्रमुख हरदेव साहू, मोहन जायसवाल, तपेश्वर मिश्रा, प्रकाश यादव,अर्जुन महतो, जय साहू, प्रदीप साहू, विकास साहू, जगलाल महतो, सुरेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.