झारखंडPosted at: सितम्बर 25, 2024 भाजपा का परिवर्तन रथ पहुंचा सिमडेगा
अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: भाजपा का परिवर्तन रथ बानो और कोलेबिरा में रोड शो करते हुए देर रात सिमडेगा पहुंचा. सिमडेगा के गांधी मैदान और कुरडेग के स्टेडियम में आज परिवर्तन सभा में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित कई दिग्गज भाजपा नेता सता परिवर्तन की भरेंगे हुंकार. ठेठईटांगर, केरसई और बोलबा प्रखंड में करेंगे रोड शो.