प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: विधानसभा चुनाव में मनिका विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों का सत्यापन और सशक्तिकरण को लेकर भाजपा की प्रशिक्षण बरवाडीह प्रखंड के आदर्श नगर के उत्तम मैरेज हॉल में हुई.प्रशिक्षण में प्रखण्ड के सभी बूथ के अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह उर्फ नान्हू सिंह और संचालन कन्हाई प्रसाद ने किया.प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण कर्ता आदर्श मनिका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह प्रभारी,प्रेम सिंह ,मध्य प्रदेश से चलकर आये प्रभारी राजेश यादव उपस्थित थे.इस दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए मनिका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए हर बूथ को मजबूत करना जरूरी है. भाजपा बूथ जीतने पर विश्वास करती है. भाजपा जमीन से जुड़ी हुई है. राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने के लिए भाजपा को जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर घूम-घूम कर केंद्र सरकार के उपलब्धि को बताने का काम करेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की संस्कृति को बचाने और भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहें हैं.वही इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा मंडल कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद उर्फ एससी मोर्चा अध्यक्ष दिलीप पासवान,आजसू जिला सचिव बिरेन्द्र ठाकुर,जिला मंत्री बंशी यादव,जिला मंत्री ईश्वरी सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, शिबु साव दिलीप यादव ,रुपाली देवी,कालो देवी सुनील सिंह सहित सभी बूथ के अध्यक्ष मौजूद रहे.