झारखंडPosted at: अक्तूबर 20, 2024 रांची से सातवीं बार प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा विधायक सीपी सिंह का सामने आया बयान
न्यूज11 भारत से खास बातचीत के दौरान जानें क्या कहा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा ने बीते बीते शनिवार (19 अक्टूबर) को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. यदि आप इस सूची को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस बार भाजपा ने ने फिर एक बार अपने पुराने विधायक परत भरोसा जताया है. वहीं भाजपा ने फिर एक बार रांची से विधायक सीपी सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें सातवीं बार टिकट दिया है. विधायक सीपी सिंह अजेय विधायक रहे हैं. अभी तक कोई भी प्रत्याशी इन्हें हारने में नाकाम रहा है. वहीं सातवीं बार प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने न्यूज़11 भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कई सारी बात कही. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
सीपी सिंह ने ये कहा
न्यूज़11 भारत से बातचीत कर दौरान उन्होंने कहा कि जनता के चेहरे पर मुस्कान हो यही हमारा उद्देश्य है. अभी हमें बहुत सारे काम करना है. काफी काम अभी करना बाकी है. वही 66 प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर उन्होंने कहा कि एक संतुलित सूची है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता समर्पित होकर के कार्य करें. हम एक बार कमल खिलाने के लक्ष्य से आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढे: राजद कार्यालय में टिकट के दावेदारों की उमड़ी भीड़, गठबंधन के फैसले का इंतेजार