न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरी सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. स्टार प्रचारकों का भी लगातार झारखंड आना-जाना लगा हुआ है. इसी क्रम में आज रविवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड दौरे पर रहेंगे. और वे तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
बता दें कि झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज, रविवार (17 नवंबर) को गोमिया, सिंदरी और नाला में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11:15 बजे गोमिया के सताही टांड़ कसमार में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 1:00 से सिंदरी के बरवाड्डा, कल्याणपुर के जीटी रोड स्थित सन्यासी मैदान में जनसभा करेंगे. अंत में वह दोपहर 2:30 बजे से जामताड़ा जिले के नाला कुंडहित स्थित धनुकडीह मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान
बताते दें कि झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है. अब 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण की जिन 38 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें 34 सीट संताल-कोयलांचल में है. अब राजनीतिक दलों का जोर दूसरे चरण के संताल व कोयलांचल पर है. इस क्रम में झारखंड में कई स्टार प्रचारक आ रहे हैं.