न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (23 सितंबर) को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन कचहरी मैदान, खूंटी में किया गया है. जगत प्रकाश नड्डा दोपहर 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से खूंटी के लिए रवाना होंगे. परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने से पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ दोपहर 12:30 बजे करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल होंगे. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री एवं प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्र, तौर पर विधायक कोचे मुंडा, खूंटी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता भी मौजूद रहेंगे.