न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंगलवार को रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की परिवर्तन यात्रा निकली, जिसमें मुख्य रूप से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल समेत हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जनता के समर्थन ने 81 विधानसभा क्षेत्र में ये बतलाने का कार्य किया है कि इस बार परिवर्तन होकर रहेगा. आज भी काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम था, जनता की भीड़ उमड़ी थी. ऐसे में पूर्ण विश्वास है कि सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा.
वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि आज के परिवर्तन यात्रा में कार्यकर्ताओं और जनता ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया. परिवर्तन यात्रा में उमड़ रही भीड़ बता रही है कि इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है.